क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: बच्चा चोरी के शक में दो बंजारों की पिटाई, पुलिस ने मशक्कत के बाद हिरासत में लिया, पूर्व विधायक मनोज ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

चंदौली।  सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम में गुरुवार को बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने दो बंजारों को पकड़कर पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को किसी तरह बचाकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में बच्चा चोरी की पुष्टि नहीं हुई है। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को फोन कर मामले की जानकारी दी साथ ही कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए।

कोतवाली प्रभारी दिलीप श्रीवास्तवन बताया कि हिरासत में गए दोनों व्यक्ति मूल रूप से हरदोई के रहने वाले बंजारे हैं। इनके परिवार ने गाजीपुर के दिलदारनगर के पास डेरा डाल रखा है। यह लोग भीख मांगने के साथ-साथ बच्चों की झाड़-फूंक का काम भी करते हैं। जीआरपी दिलदारनगर से भी इनके बारे में तस्दीक कर ली गई है।

गुरुवार को ये लोग तुलसी आश्रम में भीख मांगते हुए पप्पू यादव के घर पहुंचे और परिवार की महिलाओं के सामने बच्चों को झाड़ने की बात कही। इस दौरान आसपास के लोगों ने इन्हें बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को हिरासत में लिया। इस मामले में अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!