
चंदौली। प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश में वापसी की राह तलाश रही कांग्रेस कमेटी युवा विंग को मजबूत बनाने में जुट गई है। होनहार और सक्रिय युवाओं को जिलों की कमान सौंपी जा रही है। जुझारू युवा नेता माधवेन्द्र मूर्ति ओझा (राजा) को चन्दौली यूथ कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। शनिवार को कार्यकर्ताओं ने नए जिलाध्यक्ष का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
माधवेंद्र मूर्ति ओझा उस परिवार से जुड़े हैं जिसकी धमनियों में कांग्रेस खून बनकर दौड़ती है। माधवेन्द्र मूर्ति ओझा के दादा स्वर्गीय शिव मूर्ति ओझा ने जीवन पर्यंत कांग्रेस की सेवा की जबकि पिता डॉ नारायण मूर्ति ओझा भी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। माधवेन्द्र छात्र जीवन से ही सामाजिक सेवा में और कांग्रेस की छात्र राजनीति में पूरी तरह से रमे रहे। ये अपने जिले के युवाओं में विशेष रूप से लोकप्रिय है और पार्टी के आयोजनो और आंदोलनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। माधवेंद्र मूर्ति ओझा का कहना है कि युवा ही देश का भविष्य हैं। कांग्रेस पार्टी के जरिए युवाओं के हक की लड़ाई लड़ता रहा हूं और यह प्रयास आगे और शिद्दत के साथ जारी रहेगा। यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय को जिम्मेदारी प्रदान करने के लिए आभार प्रगट किया। स्वागत करने वालों में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता शिवेंद्र मिश्रा, राघवेन्द्र पटेल, शिव सिंह, प्रभात मिश्रा, आशुतोष तिवारी, त्रिशांश, रत्नेश, शिवम, शुभम आदि शामिल रहे।