क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में रफ्तार की भेंट चढ़ीं दो जिंदगियां, ओवरलोड ट्रैक्टर-बोगा ने छात्रा को रौंदा

चंदौली। जिले में मंगलवार को दो जिंदगियां रफ्तार की भेंट चढ़ गईं। सकलडीहा थाना क्षेत्र के मनिहरा गांव के समीप ओवरलोड ट्रैक्टर बोगा ने कक्षा नौ में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा को रौंद दिया। ग्रामीण गंभीर रूप से घायल छात्रा को अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी सांस थम गई। नाराज ग्रामीणों ने ओवरलोड बालू बोगा ट्रैक्टरों का संचालन बंद कराने व गरीब परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए जाम समाप्त कराया। दूसरी घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के आलूमिल के पास की है। दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार सड़क पर गिरा गए। संभल पाते उसके पहले ही पीछे से आ रही पिकअप ने एक को रौंद दिया। परशुरामपुर निवासी युवक की मौत हो गई।


पहले घटनाक्रम में मनिहरा गांव निवासी मजदूर विक्रमा प्रसाद की पुत्री रिंकी सकलडीहा इंटर कॉलेज की छात्रा थी। मंगलवार को साइकिल से अंग्रेजी की परीक्षा देने जा रही थी। गांव से बाहर सड़क पर पहुंचते ही चहनियां की ओर से आ रहे बोगा ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। ग्रामीण परिजनों को सूचित कर छात्रा को सीएचसी ले गए। हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया। रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मनिहरा गांव के समीप सकलडीहा-चहनियां मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस वाहन सहित चालक को पकड़कर थाने ले आई। इस बाबत कोतवाल अवनीश राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी घटना अलीनगर क्षेत्र के आलूमिल के पास की है। परशुरामपुर निवासी आदित्य और मुकेश बाइक से कहीं जा रहे थे। आलूमिल के पास एक अन्य बाइक के टक्कर हो गई। तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। पीछे से आ रही पिकअप ने आदित्य को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि हनुमानपुर निवासी राकेश और परशुरामपुर के मुकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!