ख़बरेंचंदौली

चंदौली में दर्दनाक हादसा : चलती ट्रक पर गिरा विशाल पेड़, चालक की मौके पर मौत

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा लतीफशाह मार्ग पर स्थित लतीफपुर गांव के पास उस वक्त हुआ, जब चलती ट्रक पर अचानक एक भारी-भरकम पेड़ गिर पड़ा।

 

ट्रक सोनभद्र से चकिया की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक लतीफपुर के पास पहुंचा, सड़क किनारे खड़ा एक पुराना और कमजोर पेड़ जड़ से उखड़कर सीधे ट्रक के केबिन पर गिर गया। पेड़ का वजन इतना अधिक था कि उसने केबिन को पूरी तरह कुचल दिया, जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से फंस गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 

मृतक चालक की शिनाख्त सोनभद्र जिले के निवासी के रूप में की गई है। मौके पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

 

चकिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस दुर्घटना को लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पेड़ काफी पुराना और जर्जर अवस्था में था। प्रशासन ने अन्य पुराने पेड़ों की भी सुरक्षा जांच करने का निर्देश दिया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!