ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: दानवीर भामाशाह जयंती पर ‘व्यापारी कल्याण दिवस’ का आयोजन, सर्वाधिक टैक्स देने वाले व्यापारी सम्मानित

चंदौली। जनपद चंदौली में शनिवार को दानवीर भामाशाह की जयंती को “व्यापारी कल्याण दिवस” के रूप में मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग  ने की, जिसमें जनपद स्तर पर सर्वाधिक जीएसटी देने वाले व्यापारी बंधुओं को अंगवस्त्र, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने दानवीर भामाशाह की देशभक्ति, त्याग और दानशीलता को याद करते हुए कहा कि भामाशाह आज भी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने अपने आर्थिक संसाधनों से न केवल मेवाड़ को मुगलों से बचाया, बल्कि राज्य की समृद्धि और प्रगति के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि “वर्तमान सरकार और प्रशासन व्यापारियों के हित में सदैव तत्पर है, ताकि उनके व्यवसाय बिना किसी बाधा के चल सकें। व्यापारी समाज हमारे आर्थिक तंत्र की रीढ़ है और उनके विकास से ही प्रदेश की प्रगति संभव है।जिलाधिकारी ने यह भी आश्वासन दिया कि व्यापारियों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जाएगा। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि हर सुझाव व शिकायत को गंभीरता से लेकर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया
इस अवसर पर लखनऊ से आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी सभी उपस्थितजनों ने देखा। साथ ही लोक गीतों के माध्यम से भामाशाह के जीवन और योगदान को प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में  मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी, उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, विष्णु कांत अग्रवाल, सुभाष तुलस्यान जीएसटी अधिकारी और व्यापारी उपस्थित रहे। 

Back to top button
error: Content is protected !!