
चंदौली। कोतवाली चंदौली पुलिस ने विगत दिनों कटसिला स्थित मारुति सुजुकी कार वर्कशॉप में चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 17 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।
कोतवाली पुलिस संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की नीयत से कुछ संदिग्ध व्यक्ति धूरीकोट की ओर से विकास भवन के पास जीटी रोड अंडरपास की तरफ आ रहे हैं।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान मनीष यादव पुत्र बबलू यादव निवासी ग्राम झांसी, थाना व जनपद चंदौली (उम्र लगभग 25 वर्ष), राजन शर्मा पुत्र नंदगोपाल शर्मा निवासी ग्राम झांसी, थाना चंदौली (उम्र लगभग 20 वर्ष) तथा एक नाबालिग के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी के कुल 17,000 रुपये बरामद किए गए।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि विगत 26 दिसंबर की रात तीनों ने मिलकर कटसिला स्थित स्टार कार मारुति सुजुकी के वर्कशॉप में घुसकर चोरी की थी और चोरी की रकम आपस में बराबर-बराबर बांट ली थी।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक मोहम्मद असलम, उप निरीक्षक बाबूराम यादव तथा हेड कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह शामिल रहे।

