चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : प्रशासन आपके द्वार के तहत विभिन्न विभागों के स्टाल व प्रदर्शनी, विधायक बोले, ग्रामीणों को दिलाया जाएगा योजनाओं का लाभ

तरूण भार्गव

चंदौली। प्रशासन आपके द्वार जनसंपर्क जनचौपाल अभियान के अंतर्गत चकिया (Chakia) ब्लाक परिसर में विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी लगाकर आम लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। साथ ही योजनाओं के बाबत विस्तार से जानकारी दी गई।

 

विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि सरकार आमजन के हित में तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। लोगों को इनका लाभ दिलाने की कवायद की जा रही है। इसी उद्देश्य से प्रशासन आपके द्वार जनसंपर्क जनचौपाल अभियान संचालित किया जा रहा। उन्होंने अधिकारियों के साथ स्टाल का अवलोकन भी किया। साथ ही स्टाल पर मौजूद कर्मियों से जानकारी ली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क कर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क अभियान के तहत जिले के समस्त अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर ग्राम स्तर पर तथा डोर टू डोर जाकर योजनाओं का लाभ देने का जिम्मा सौंपा गया है। इस अवसर पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी ने मौजूद आम जनमानस को शासन की किसी योजना में किसी अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि ने पैसा मांगने पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने की बात कही। अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए शत प्रतिशत प्रयास किए जाने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर सीडीओ अजितेंद्र नारायण, ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ यादव, बीडीओ रवींद्र प्रताप, भाजपा नेता उमाशंकर सिंह, काशीनाथ सिंह, डा. प्रदीप मौर्या, राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!