fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

56 करोड़ से संवरेगी चंदौली की यह मुख्य सड़क, सैकड़ों गांव लाभांवित

एक्सक्लूसिव…

चंदौली। मानसून की विदाई के साथ प्रदेश सरकार ने सड़कों की सेहत सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। बरसात में क्षतिग्रस्त कुछ सड़कों को दुरुस्त कराया जा रहा है जबकि कुछ के लिए आगणन तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। बहरहाल अच्छी खबर यह कि अमड़ा से कमालपुर वाया सकलडीहा मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए 56 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। जल्द ही इसपर स्वीकृति भी प्राप्त हो जाएगी। 26 किमी लंबाई के इस मार्ग के दुरुस्त होने से सैकड़ों गांव लाभांवित होंगे।
अमड़ा से सकलडीहा मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है। भारी वाहनों के आवागमन से बदहाल होता जा रहा है। लेकिन सुखद यह कि इस मार्ग के दिन अब बहुरने को हैं। लोक निर्माण विभाग ने इसके कायाकल्प की रूपरेखा तैयार कर ली है। सड़क की मोटाई को बढ़ाया जाएगा। इसे इस कदर ठोस बनाया जाएगा ताकि भारी वाहनों का भार भी सह सके। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड डीपी सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर ही उक्त मार्ग का प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। इस मार्ग का सुदृढ़ीकरण विभाग की प्राथमिकताओं में शामिल है।

Leave a Reply

Back to top button