
Chandauli News: चकिया कोतवाली क्षेत्र के लठौरा ग्राम पंचायत में चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां सामुदायिक शौचालय की छत पर लगी 500 लीटर की प्लास्टिक पानी की टंकी बीते बुधवार की रात को चोर उड़ा ले गए। ग्रामीणों ने सुबह जब शौचालय का उपयोग करने के लिए पहुंचे तो टंकी नदारद देख सन्न रह गए।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पप्पू बाबा ने बताया कि यह टंकी ग्रामीणों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन की छत पर लगाई गई थी। चोरी की यह वारदात न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि क्षेत्र में बढ़ती छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं को भी उजागर करती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में पुलिस की गश्त व्यवस्था केवल कागजों तक सीमित रह गई है, तभी तो शौचालय जैसे सार्वजनिक स्थल से भी चोर बेखौफ होकर टंकी तक चुरा ले जा रहे हैं।
हालांकि घटना की सूचना अब तक स्थानीय कोतवाली पुलिस को नहीं दी गई है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही इसकी लिखित शिकायत की जाएगी।