ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : राजदरी-देवदरी में प्रवेश के लिए अब टिकट अनिवार्य, तीन साल बाद भी नहीं बना चेंजिंग रूम

चंदौली। मानसून के आगमन के साथ ही चंदौली जिले के वनांचल क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध राजदरी-देवदरी जलप्रपात पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। हरियाली से घिरी घाटियां और झरनों की कलकल ध्वनि इस क्षेत्र को प्राकृतिक सौंदर्य से भर देती है। लेकिन अब इस खूबसूरत स्थल में प्रवेश के लिए टिकट अनिवार्य कर दिया गया है। वन विभाग की सख्ती के चलते बिना शुल्क चुकाए पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

 

वन विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क के अनुसार भारतीय पर्यटकों को 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 600 रुपये का टिकट लेना अनिवार्य है। वाहनों के लिए भी अलग-अलग शुल्क तय किया गया है—बाइक, साइकिल और स्कूटर के लिए 20 रुपये, कार व जीप के लिए 100 रुपये, जबकि बस, मिनी बस या ट्रैक्टर पर आने वालों को 200 रुपये चुकाने होंगे। इसके अतिरिक्त इको विकास समिति हिनौत घाट द्वारा पार्किंग शुल्क भी वसूला जा रहा है।

 

हालांकि, अक्सर पर्यटक बिना टिकट प्रवेश करने की कोशिश करते हैं, जिससे मौके पर वनकर्मियों से बहस की स्थिति बन जाती है। वहीं कुछ लोग परिसर में प्रतिबंधित मादक पदार्थ और गैस सिलिंडर भी लेकर पहुंच जाते हैं, जिसे सख्ती से रोका जा रहा है। वर्ष 2021 में तत्कालीन जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जलप्रपात क्षेत्र को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से स्पष्ट निर्देश जारी किए थे। इनमें चेंजिंग रूम का निर्माण, निर्धारित समय के बाद प्रवेश निषेध, और मादक पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल था। लेकिन तीन साल बीत जाने के बावजूद चेंजिंग रूम का निर्माण अब तक अधूरा है।

 

महिला पर्यटकों को स्नान के बाद कपड़े बदलने में असुविधा होती है। जलप्रपात में नहाने पर भी औपचारिक रूप से रोक है, लेकिन पर्यटक इन नियमों की अनदेखी करते हैं। चंद्रप्रभा अभयारण्य के रेंजर अखिलेश कुमार दुबे के अनुसार विभाग सुरक्षा को लेकर सतर्क है और नियमित गश्त की जा रही है, लेकिन चेंजिंग रूम को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। पर्यटकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें, टिकट लेकर ही परिसर में प्रवेश करें, मादक पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री न लाएं और क्षेत्र की स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखें। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था जल्द की जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!