fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः चुनाव में 13 मतदान केंद्रों पर इस वजह से सुरक्षाकर्मियों को मिलेगा वायरलेस फोन

चंदौली। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के साथ ही सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की पुख्ता रणनीति तैयार की गई है। जिले में कमजोर मोबाइल नेटवर्क वाले 13 मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों को वायरलेस फोन के साथ तैनात किया जाएगा। ताकि मोबाइल नेटवर्क कमजोर होने पर भी आसानी से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सके।

दरअसल, नौगढ़ इलाके के कई गांव जंगल व पहाड़ों के बीच बसे हुए हैं। हर चुनाव में मतदान के लिए यहां बूथ बनाए जाते हैं। इन गांवों में मोबाइल नेटवर्क काफी कमजोर है। ग्रामीणों को नात-रिश्तेदारों से बात करने के लिए पेड़ पर चढ़ना पड़ता है। पेड़ पर चढ़ने पर किसी तरह दूसरों से फोन पर संपर्क स्थापित हो पाता है। इसमें भी नेटवर्क बार-बार छोड़ता-पकड़ता रहता है। चुनाव में यह समस्या प्रशासन के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। ऐसे मतदान केंद्रों पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए वायरलेस फोन का सहारा लिया जाएगा। नौगढ़, चकिया व शहाबगंज ब्लाक में कमजोर नेटवर्क वाले 13 मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। यहां तैनात किए जाने वाले सुरक्षा बलों को वायरलेस सेट दिया जाएगा। इससे मोबाइल नेटवर्क गायब होने पर भी आसानी से दूसरों व उच्चाधिकारियों से बात कर सकेंगे।

इन मतदान केंद्रों पर नेटवर्क की समस्या
नौगढ़ ब्लाक के सपहर, पंडी, केल्हड़ियां, गहिला, शाहपुर, जमसोत, कर्मठ चुंआ, बतासटांड़, नरकटी, सेमरिया, खुटहड़, महदेवा, विजयडीह, पिपरही, औराही, डकही, गोठौली, मैरहवां में मोबाइल नेटवर्क की समस्या रहती है। इसके अलावा चकिया व शहाबगंज ब्लाक के भी कई गांव चिह्नित किए गए हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क कमजोर है।

सुरक्षाबलों को मिलेगा वायरलेस हैंड व स्टैंड सेट

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी मुकम्मल की गई है। कमजोर मोबाइल नेटवर्क वाले शैडो एरिया में सुरक्षाबलों को हैंड व स्टैंड वायरलेस सेट दिया जाएगा। इससे आसानी से सूचनाएं भेज सकेंगे। चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की नजर है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!