
चंदौली। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें नोडल अधिकारी एवं राजस्व परिषद के सदस्य (न्यायिक) अभय सिंह (आईएएस) ने सभी पैरामीटर पर जनपद की प्रगति की चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि जिले का प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए।
नोडल अधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभिन्न पैरामीटर की समीक्षा करते हुए अधिकांश विभागों के प्रदर्शन पर संतोष जताया। उन्होंने अधिकारियों की मेहनत और टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि सभी अधिकारी सेवा भाव से कार्य करें, ताकि जनपद का प्रदर्शन डैशबोर्ड पर लगातार बेहतर बना रहे। कुछ विभागों का प्रदर्शन अपेक्षा से कम पाए जाने पर उन्होंने उन्हें और मेहनत करने को कहा।
उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि जिले में रोस्टर वार निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। किसी भी क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या न हो और न ही किसी उपभोक्ता को गलत बिल भेजा जाए। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे, इसके लिए विभागीय स्तर से कोई प्रकरण लंबित न रहे। बैंक और विभागीय प्रक्रियाएं समयबद्ध पूरी की जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह विभागीय बैठकों के साथ-साथ योजनाओं की मॉनिटरिंग एवं औचक निरीक्षण नियमित रूप से करें। मुख्यमंत्री आवास योजना और एनआरएलएम में अपेक्षित प्रगति लाने पर जोर दिया गया। वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।
राजस्व वादों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने अवगत कराया कि जनपद की कोर्ट नियमित रूप से संचालित होती हैं और वादों का समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है। इस पर नोडल अधिकारी ने संतोष जताते हुए निर्देश दिए कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो और शिकायतों की संख्या में कमी आए।
आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों पर चर्चा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने बताया कि सभी शिकायतों का समाधान तय समय सीमा में किया जा रहा है। इसके लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां से शिकायतकर्ताओं से फीडबैक भी लिया जा रहा है। इस पर नोडल अधिकारी ने सराहना व्यक्त की और कहा कि जिन पैरामीटर में ‘ए’ श्रेणी प्राप्त हो चुकी है, उन्हें बनाए रखते हुए अन्य को भी उसी श्रेणी में लाने का प्रयास किया जाए।
अंत में नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के नेतृत्व की सराहना करते हुए जनपद में बेहतर कार्य करने के लिए टीम को बधाई दी। बैठक में अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता, अर्थ एवं संख्याधिकारी, पर्यटन अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी समेत अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।