ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में नहीं रुक रहीं चोरी की घटनाएं, बलुआ क्षेत्र में घर से लाखों की चोरी, पुलिस छानबीन में जुटी

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरिया गांव में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात ने एक बार फिर पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े किए हैं। गांव निवासी अरुण कुमार यादव उर्फ मंटु के घर अज्ञात चोरों ने नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

अरुण कुमार यादव अपने परिवार के साथ मकान के ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे। रात करीब दो बजे खट-खट की आवाज सुनाई देने पर जब परिवार के लोग दूसरे फ्लोर पर पहुंचे तो कमरों की हालत देख सन्न रह गए। घर के बक्से टूटे पड़े थे, जिसके बाद शोर-शराबा शुरू हो गया।

पीड़ित अरुण कुमार यादव ने बताया कि चोर बक्सों को तोड़कर करीब ढाई लाख रुपये नकद, तीन सोने की सिकड़ियां, मंगलसूत्र सहित अन्य सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना की सूचना तत्काल बलुआ पुलिस को दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए, वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। चोरी की इस घटना से गांव सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।

Back to top button
error: Content is protected !!