fbpx
क्राइमवाराणसी

ठंड और कोहरे में चोरों की चांदी, चौबेपुर में आभूषण की दो दुकानों का शटर तोड़ लाखों के जेवर और कैश ले उड़े चोर

वाराणसी। ठंड और कोहरे से आम जन का जीवन ठहर सा गया है, पर चोरों की चांदी हो गई है। चौबेपुर थाने क्षेत्र में बीती रात आभूषण की दो दुकानों का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों के गहनों और कैश पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब लोग टहलने निकले तो देखा कि आभूषण की दुकानों का शटर टूटा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और पूछताछ के बाद जांच में जुट गई। पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में काफी आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार, जिन आभूषण की दुकानों पर चोरी हुई वो चौबेपुर थानांतर्गत नेवादा चौराहे के पास औसानगंज निवासी बच्चा सेठ की कृष्णानन्द ज्वेलर्स और पंचकोशी निवासी दीपक सेठ की शिवम ज्वेलर्स नामक दुकान है। बीती रात चोरों ने एक साथ दोनों दुकानों पर हाथ साफ कर दिया।। चोर शटर चाड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी ले भागे।

नेवादा बाजार स्थित शिवम ज्वेलर्स और कृष्णानंद ज्वेलर्स दुकानों से कुछ ही दूर पुलिस को चार कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने कारतूसों को कब्जे में ले लिया। दुकानदारों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। लेकिन पुलिस की तरफ से चोरों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। एक पखवाड़े के अंदर आभूषण की कई दुकानों में चोरी की घटनाओं को चोरों ने बड़े आराम से अंजाम दिया है।

एडीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने कहा कि लगातार हो रही चोरियों के पीछे कोई एक ही गिरोह कार्य कर रहा है। इसकी जांच की जा रही है। CCTV फुटेज की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है। जल्दा चोरी की घटनओं का खुलासा होगा।

Back to top button