ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

मिस वाराणसी चुनी गईं मुगलसराय की मुस्कान को किया गया सम्मानित, जानिए सम्मान पाकर क्या बोलीं मिस वाराणसी

चंदौली। आकर्षक व्यक्तित्व और प्रतिभा के दम पर मिस वाराणसी चुनी गईं मुगलसराय की मुस्कान दयाल को रविवार को पीडीडीयू नगर स्थित चर्च में सम्मानित किया गया। चर्च के फादर विजय ने अंगवस्त्रम प्रदान किया। सम्मान पाकर मुस्कान काफी गदगद नजर आईं।

पीडीडीयू नगर निवासी मुस्कान दयाल को मिस वाराणसी चुना गया है। पिछले दिनों वाराणसी के एक होटल में एसवी इवेंट प्लानर की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों को पछाड़कर उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया। मुस्कान की इस कामयाबी से परिवार तो प्रसन्न है ही पूरे नगर से उन्हें जोरदार बधाई मिली। इसी कड़ी में रविवार को पीडीडीयू नगर स्थित चर्च में फादर ने उन्हें सम्म्मानित किया और युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बताया। सम्मान पाकर अभिभूत मुस्कान ने कहा कि उन्हें काफी खुशी हो रही है कि उन्हें इस योग्य समझा गया। अपने जिले और शहर का नाम आगे बढ़ाने के लिए शतत प्रयत्नशील रहूंगी।

मिस वाराणसी मुस्कान दयाल को सम्मानित करते चर्च के फादर

Back to top button
error: Content is protected !!