क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में शवों के मिलने का सिलसिला जारी, यहां मिली एक और लाश

चंदौली। चंदौली में शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। कहीं दुर्घटना तो कहीं हत्या की वारदातों ने कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बहरहाल बबुरी थाना के पांडेयपुर बाजार स्थित बैंक के पास नाले में शुक्रवार सुबह युवक का पानी में उतराया शव मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है।


पांडेयपुर बाजार स्थित बैंक आफ इंडिया के पास सड़क की दूसरी तरफ नाले में लोगों ने शुक्रवार की सुबह शव देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर नाले से बाहर निकलवाया। मृतक की उम्र लगभग 45 साल है। काला धारीदार शर्ट, पैंट व गले में गमछा लपेटे हुए था। बबुरी थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास जारी है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्ट्या यह दुर्घटना लग रही है। किसी तरह युवक नाले में गिरा और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

Back to top button
error: Content is protected !!