ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चकिया नगर से कांवरियों का जत्था बैजनाथ धाम के लिए हुआ रवाना, बोलबम के उद्घोष से भक्तिमय हुआ वातावरण

चंदौली। चकिया नगर व क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में मत्था टेकने के बाद कांवरियों का एक जत्था गुरुवार को बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। बोलबम के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्री राम जानकी मंदिर ठाकुर बाग में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप मौर्य और नगर के प्रमुख समाजसेवी कैलाश जायसवाल ने कांवरियों को अंगवस्त्रम, पानी की बोतल, व फल देकर रवाना किया। समिति के अध्यक्ष शुभम मोदनवाल ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से हम बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा पैदल करते हैं। कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष यात्रा नहीं हो सकी। सुल्तानगंज से जल लेकर 112 किलोमीटर पैदल यात्रा कर देवघर स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। बाबा धाम जाने वालों में शुभम मोदनवाल, नीरज गुप्ता, राजन साहू, मोनू चौहान, राहुल श्रीवास्तव, मुकेश चौरसिया, अनिल, बंटी गुप्ता, नीरज , अमरजीत, सोनू, मोनू, छोटू, रवि आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!