
चंदौली। चंदौली समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, जो आगामी विधान सभा चुनाव के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मतदान से पहले वाली रात को पीडीडीयू नगर पार्टी कार्यालय में पूरी रात हाईवोल्टेज ड्रामा चला। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव जिला पंचायत सदस्यों और सदस्य प्रतिनिधियों के पैरों पर गिरते नजर आए। वीडियो वायरल होने के बाद इसका खूब चर्चा हुई। इस मामले की तासीर पूरी तरह ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि एक और सपा नेता का पैरों में सिर पटकते वीडियो वायरल हो गया।
पूर्व विधायक के पैरों में गिर पड़े अंजनी सिंह
धानापुर सेक्टर नंबर तीन से जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ जो शनिवार का ही बताया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मतदान से ठीक पहले अंजनी सिंह पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के सैयदराजा स्थित आवास पर दौड़ते हुए गए और विधायक के पैरों में गिर पडे़ उन्होंने ऐसा कई बार किया। यह वीडियो पर खूब वायरल हो रहा है। इस घटना को लोग अलग-अलग नजरों से देख रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य पूर्व सांसद रामकिशुन का उपहास कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे राजनीतिक ड्रामेबाजी बता रहे हैं। वैसे अंजनी सिंह भूतपूर्व सैनिक भी हैं। लिहाजा उनके इस कदम को लोग जायज नहीं ठहरा रहे। बहरहाल जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि पूर्व विधायक उनके गुरु घराने से जुड़े हैं इसलिए मतदान से पहले उनका आशीर्वाद लिया। अब आशीर्वाद प्राप्त करने का यह तरीका लोगों को आसानी से पच नहीं रहा।
 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

