fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः पुलिस ने ओवरटेक कर रोकी पूर्व विधायक की गाड़ी, भड़के मनोज बोले गुंडा, बदमाश हूं क्या, एनकाउंटर करेंगे ?

चंदौली। सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। गुरुवार की शाम धीना पुलिस ने नौरंगाबाद के पास पूर्व विधायक के काफिले को ओवरटेक कर रोक लिया और उन्हें 107/16 की नोटिस पकड़ा दी। पुलिस के इस अप्रत्याशित कदम से पूर्व विधायक भड़क गए। उन्होंने धीना थाने के दारोगा की अच्छे से खबर ली। कहा कि यह कौन सा तरीका है। नोटिस देनी थी तो घर आ जाते। मैं कोई गुंडा या बदमाश हूं?। क्या मेरा एनकाउंटर करेंगे?। इसकेे बाद पूर्व विधायक के समर्थक भी पुलिस से उलझ गए और इसे उत्पीड़न की कार्रवाई बताया। पूर्व विधायक के तेवर देख पुलिसकर्मी भी सकपका गए।
एसडीएम की ओर से पूर्व विधायक को 107/16 में पाबंद किया गया है। मनोज सिंह एक निजी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। सकलडीहा थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद के पास धीना पुलिस ने पूर्व विधायके के काफिले को आवरटेक कर रोक लिया और एसडीएम की नोटिस पकड़ा दी। पुलिस का यह कदम पूर्व विधायक को नागवार गुजरा। उन्होंने दो टूक कहा कि एक जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस का यह व्यवहार अनुचित है। नोटिस घर पर दी जाती है इस तरह से रास्ते में नहीं। उन्होंने सीओ को फोन पर मामले से अवगत कराया और शिकायत भी दर्ज कराई।

सैयदराजा विधायक पर फिर लगाया आरोप
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने पुलिस की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। कहा कि जब से उन्होंने घोषणा की है कि  मुख्यालय के महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज खेल मैदान में युवाओं से संवाद स्थापित करेंगे विधायक बौखला गए हैं। पुलिस उनके पीछे पड़ गई है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बेवजह पाबंद किया जा रहा है। लेकिन इससे उनके हौसले डिगने वाले नहीं हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!