fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः दस दिन से तलाश कर रही पुलिस, यहां नजर आए विधायक प्रभुनारायण यादव, हुई गरमागरम बहस

चंदौली। बीते पांच दिसंबर को सीएम के चंदौली आगमन के दौरान पुलिस के साथ झड़प मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने गुरुवार को सदन की कार्यवाही में भाग लिया। उन्होंने अपनी पूरी बात रखी और सीओ सकलडीहा पर गंभीर आरोप लगाए। विधान सभा अध्यक्ष से मुकदमा वापल लिए जाने, सीओ के खिलाफ कार्रवाई और मामले की जांच कराने की मांग की। सदन में चंदौली का यह बहुचर्चित मामला छाया रहा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच गरमागरम बहस भी हुई। दोनों तरफ से अपने-अपने पक्ष में दलील दी गई।

विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा
विगत पांच दिसंबर को बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ आए सीएम से मिलने जा रहे सपाई रोके जाने पर पुलिस से भिड़ गए। हाथापाई और गाली गलौज भी हुई। विधायक प्रभुनारायण यादव और सीओ अनिरुद्ध सिंह के बीच धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक सहित 100 से 150 अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 149, 186, 189, 353, 341 और दंडविधि अधिनियम 2013 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!