
चंदौली। टाण्डा से कैथी घाट को जोड़ने वाले पीपा पांटून पुल का निर्माण कार्य शनिवार से शुरू हो गया है। पुल के बन जाने से लोगों को जल्द ही वाराणसी और प्रसिद्ध मार्कण्डेय महादेव मंदिर तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिलेगी।
प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए 15 जून की रात इस पीपा पुल को हटा दिया था। इस वर्ष लगातार तीन बार आई बाढ़ के कारण पुल निर्माण का कार्य प्रभावित रहा, लेकिन अब पानी घटने के बाद कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया है।
स्थानीय व्यापारियों, दूध विक्रेताओं, छात्रों और श्रद्धालुओं को अब चहनियां, बलुआ और चौबेपुर होकर वाराणसी जाने के लंबे रास्ते से राहत मिलेगी। पुल बन जाने के बाद आवागमन सुगम होगा और क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।

