प्रशासन एवं पुलिसमिर्ज़ापुरराज्य/जिला

मरीज बनकर सरकारी चिकित्सक के यहां पहुंची सीडीओ, सहायक ने लिया सुविधा शुल्क, भेद खुला तो उड़ गए होश

मिर्जापुर। सीडीओ लक्ष्मी वीएस ने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की वह खामी पकड़ी जो तकरीबन प्रत्येक जनपद की कहानी है। दरअसल सीडीओ को शिकायत मिली कि जिला अस्पताल के डाक्टर अस्पताल में मरीजोे को न देखकर सरकारी परिसर में बने आवास में फीस लेकर देखते हैं। मंगलवार की शाम चार बजे अचानक सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस चिकित्सक डा. प्रदीप के आवास पर मरीज बनकर पहुंची। उन्होंने सहायक राजेश कुमार उपाध्याय से अनुरोध किया कि चिकित्सक को दिखाना है। सहायक ने तपाक से कहा कि दो सौ रुपये जमा करिए अभी दिखला देता हूं। सीडीओ से दौ सौ रुपये सहायक को दे दिए। इसके बाद प्रतीक्षा की। नंबर आने पर सीडीओ चिकित्सक के पास पहुंची तो परिचय जानते ही उनके होश उड़ गए। सीडीओ ने चिकित्सक डा. प्रदीप कुमार को कड़ी फटकार लगाई और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया। इसके साथ ही कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। सीडीओ के मरीज बनकर चिकित्सक आवास में छापेमारी की जानकारी होते ही लापरवाह चिकित्सकों में हड़कंप मच गया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!