
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा नहर में विगत पांच नवंबर को मिले अज्ञात शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। मृतक दीपक पांडेय नेगुरा गांव का निवासी और पेशे से ऑटो चालक था। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है जबकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
परिवार के लोगों ने बताया कि दीपक चार नवंबर की सुबह रोजाना की तरह ऑटो लेकर घर से निकला था लेकिन रात तक लौटकर नहीं आया। उसकी तलाश में परिवार ने कई जगह खोजबीन की, मगर कोई जानकारी नहीं मिली। अगले दिन रेवसा झंडा मुजहरिया पुल के पास नहर में युवक का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और जांच शुरू की। शव के पास से एक हेक्सा ब्लेड, छोटा तौलिया और इंजेक्शन की शीशी बरामद हुई। गले पर चोट के निशान होने से पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जिसके बाद शुक्रवार को परिजनों ने शव की शिनाख्त दीपक पांडेय के रूप में की। थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि बरामद सभी सामान फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

