
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत नौगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने मंगलवार को चिरवाटांड मोड़ के पास सड़क किनारे स्थित चबूतरे से 25,000 के इनामी वांछित अभियुक्त रामबचन यादव को गिरफ्तार किया। शातिर पशु तस्कर अलीनगर थाना के लौंदा निवासी रामबचन पर चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
अभियुक्त के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, आयुध अधिनियम, विद्युत अधिनियम और भादवि की विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। शातिर तस्कर के खिलाफ चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र के विभिन्न थानों में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, आयुध अधिनियम और विद्युत अधिनियम के तहत 11 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें थाना नौगढ़, चकिया, राजगढ़, कछवा, अहरौरा और घोरावल के गंभीर मामले शामिल हैं।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक अभय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक तरुण कश्यप, हेड कांस्टेबल परशुराम, हेड कांस्टेबल ऋतुराज, कांस्टेबल सतीश यादव और कांस्टेबल नंद कुमार की सक्रिय भूमिका रही।

