ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चकिया में मधुमक्खियों का आतंक, पीपल के पेड़ के पास से गुजरना यानी फजीहत मोल लेना

चंदौली। चकिया नगर के गुरुद्वारा के पास स्थित विशालकाय पीपल के पेड़ के पास से गुजरना यानी फजीहत मोल लेना है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस रास्ते पर मधुमक्खियों का आतंक है। पेड़ पर कई छत्ते हैं। तेज हवा या किसी अन्य वजह से छेड़छाड़ हुई नहीं कि मधुमक्खियां तांडव मचाना शुरू कर देती हैं। राहगीरों और मोहल्ले वालों को काटकर घायल कर देती हैं। इनके काटने से कई लोग अस्पताल तक पहुंच चुके हैं। मंगलवार को भी मधुमक्खियों ने कई लोगों को काटकर घायल कर दिया।
गुरुद्वारा के पास विशालकाय पेड़ पर मधुमक्खियों के कई छत्ते हैं। कभी अराजकतत्व तो कभी बंदर छत्तों को छेड़ देते हैं। इसके बाद उग्र मधुमक्खियां सड़क चलते राहगीरों को काट कर घायल कर देती हैं। सड़क पर अफरा-तफरी मच जाती है, जिससे आवागमन भी बाधित होता रहता है। यह समस्या कुछ दिन की नहीं बल्कि सालों पुरानी है। मोहल्ले के लोग इससे परेशान हो चुके हैं। मंगलवार की शाम मधुमक्खियों आतंक फिर देखने को मिला। उग्र होकर सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को काटना शुरू कर दिया, मधुमक्खियों के हमले में चार महिलाओं सहित कई अन्य लोग घायल हो गए। एक युवती को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। नागरिकों ने प्रशासन से इस समस्या के निदान की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!