
चंदौली। चंदौली क्षेत्र के कांटा साइफन स्थित कम्पोजिट शॉप के पास गुरुवार को बारिश के चलते सड़क पर एक बड़ा पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है।
स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई घंटों बीत जाने के बाद भी किसी सक्षम अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का संज्ञान नहीं लिया है। लोगों ने मांग की है कि शीघ्र ही पेड़ हटाकर मार्ग को बहाल किया जाए।