ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: जिलाधिकारी ने दिया निर्देश, अब हर हाल में POS मशीन से कराई जाए शराब की बिक्री, नाफरमानी पर कार्रवाई

चंदौली। जनपद में मदिरा की फुटकर बिक्री को पूरी तरह POS मशीन से अनिवार्य करने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला आबकारी अधिकारी, सभी आबकारी निरीक्षक, ओएसिस साइबर नेटिक्स के प्रतिनिधि और मदिरा फुटकर बिक्री अनुज्ञापी शामिल हुए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप अब शराब की हर बोतल की बिक्री POS मशीन से दर्ज की जाएगी, ताकि मदिरा की पूरी सप्लाई चेन की रीयल टाइम मॉनिटरिंग हो सके।

उन्होंने अनुज्ञापियों को सख्त निर्देश दिए कि 100% बिक्री POS मशीन से ही की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। बैठक में अनुज्ञापियों की समस्याओं को भी सुना गया और उनके समाधान के लिए सुझाव दिए गए।

Back to top button