ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : तालाब में हाथ-पैर धोते समय फिसलकर डूबा किशोर, मौत, घर में मचा कोहराम

चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गांव के सिवान में एक 15 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश राम के बेटे सूरज के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

दोपहर में सूरज शौच के लिए गांव के बाहर सिवान की ओर गया था। शौच के बाद जब वह पास के तालाब में हाथ-पैर धोने पहुंचा, तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। तालाब के पास बत्तख चरा रहे कुछ लोगों ने उसे पानी में गिरते देखा और तत्काल बचाने का प्रयास किया। किसी तरह उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

 

गांव वालों और परिजनों ने सूरज को सकलडीहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूरज तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके पिता सुरेश राम चेन्नई में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां अनिता बेटे के शव को देख बार-बार बेहोश हो रही थीं, वहीं छोटे भाई करन, राजा और बहन ज्योति का भी रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!