fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

chandauli news: डेढ़ साल से एमसीएच विंग की इस समस्या की हो रही अनदेखी, मरीजों को परेशानी, डीएम ने लिया संज्ञान

चंदौली। गरीब वर्ग की सुविधा के लिए पीपीपी माडल पर संचालित मुख्यालय स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की सुविधाएं दिनों दिन बदहाल होती जा रही हैं। कभी दवाओं को कभी चिकित्सकों का अभाव मरीजों के इलाज में रोड़ा बन जाता है। फिलहाल समस्या लिफ्ट से जुड़ी है। कहने को तो अस्पताल में दो लिफ्ट हैं लेकिन पिछले डेढ़ वर्षों से शो पीस बने हुए हैं। यूएसबी के अभाव में लिफ्ट का संचालन नहीं हो पा रहा। इससे गंभीर मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सीढ़ी से ही दूसरी और तीसरी मंजिल तक जाना पड़ता है। जबकि शासन से प्रतिमाह लाखों रुपये अस्पताल संचालन को दिए जाते हैं। हालांकि चंदौली डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने समस्या का संज्ञान लेते हुए सक्षम अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही है।

 

एमसीएच विंग की लिफ्ट पिछले तकरीबन डेढ़ साल से बंद पड़ी हैं। यूएसबी के अभाव में इसका संचालन नहीं हो पा रहा है। गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोग से ग्रहित बच्चों को सीढ़ी से ही दूसरी और तीसरी मंजिल तक जाना पड़ता है। हालांकि लिफ्ट में कोई तकनीकी खराबी नहीं है। बैटरी नहीं होने से इस डर से इसे नहीं चलाया जाता कि बिजली की आपूर्ति बंद होने पर लिफ्ट रुक जाएगी। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे का कहना है कि मामला गंभीर है। तत्काल चिकित्साधीक्षक से बात कर समस्या को दूर कराने का प्रयास किया जाएगा। मरीजों को अस्पताल में हर तरह की सुविधा मिलनी चाहिए।

Back to top button
error: Content is protected !!