ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

खबर का असर: लौवारी कला के विवादित बीएलओ संतोष कुमार हटाए गए, सुरेंद्र यादव को मिली जिम्मेदारी

 

नौगढ़, चंदौली। पूर्वांचल टाइम्स में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लौवारी कला गांव के बीएलओ संतोष कुमार को पद से हटा दिया है। अब उनकी जगह सुरेंद्र यादव को नया बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) नियुक्त किया गया है। यह फैसला बीएलओ पर लगे मतदाता सूची में हेरफेर जैसे गंभीर आरोपों के बाद लिया गया।

गांव के निवासी प्रदीप कुमार ने उप जिलाधिकारी को सौंपे लिखित शिकायत पत्र में आरोप लगाया था कि संतोष कुमार, जो पूर्व प्रधान बिंदी देवी के पति हैं, हर चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में मनमानी करते हैं। वे कथित तौर पर फर्जी नाम जोड़कर अपने पक्ष के लोगों को लाभ पहुंचाते और विपक्षी मतदाताओं के नाम सूची से हटवाते हैं।

शिकायतकर्ता ने कहा कि इस वजह से गांव में लगातार राजनीतिक तनाव बना रहता है। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि पूर्व में की गई शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों में गहरा असंतोष था।

पूर्वांचल टाइम्स में मामला उजागर होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और कुछ ही दिनों में संतोष कुमार को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया। प्रशासन ने नए बीएलओ सुरेंद्र यादव को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ मतदाता सूची के कार्य को पूरा करें।

Back to top button
error: Content is protected !!