ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने उठाई आवाज, घायलों के इलाज और मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग

 

चंदौली। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेनुअट में हाईटेंशन तार गिरने से हुई महिला बेचना देवी की मौत और दो छात्राओं के घायल होने की घटना पर समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने गंभीर चिंता व्यक्त की है।

विधायक ने 28 अगस्त को अपर मुख्य सचिव, विद्युत विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ को पत्र लिखकर घायलों का तत्काल समुचित इलाज कराने और मृतका के परिजनों को अनुदान राशि दिलाने की मांग की। उन्होंने विभागीय लापरवाही को हादसे का कारण बताते हुए बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया।

विधायक ने कहा कि सरकार को पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने और घायल छात्राओं के इलाज की जिम्मेदारी तुरंत उठानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Back to top button