
मिर्जापुर। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई जल तबाही में पूर्वांचल से भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। मिर्जापुर जिले के मड़िहान के कोटवा पांडेय के जय किशन बीते नवंबर माह में चमोली गए थे। जहां काम करते थे वहां का भवन पानी में बह गया और जयकिशन मलबे में दब गए। साथ में काम करने वाले गांव के ही बैरिस्टर और कलवारी गांव के हूबलाल संयोग से बच गए। दरअसल बैरिस्टर चोटिल होकर अपने कमरे पर थे और हूबलाल का कपड़ा गन्दा था इसलिए वह काम पर नहीं जा पाए। दोनों सुरक्षित हैं। जयकिशन के साथ हुए हादसे ही जानकारी गांव के बैरिस्टर के जरिए परिवार को मिली तो पत्नी निर्मला और पिता राजकरन का रो रोकर बुरा हाल है।