ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद हाईअलर्ट, डीडीयू जंक्शन पर चला चेकिंग अभियान, पश्चिम बंगाल से आने वाली ट्रेनों में विशेष निगरानी  

चंदौली। डीडीयू जंक्शन स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) और जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) की संयुक्त टीम ने एक विशेष सुरक्षा जांच अभियान चलाया। स्टेशन पर डाग स्क्वायड की टीम के साथ चेकिंग की गई। वहीं पश्चिम बंगाल और बिहार से आने वाली ट्रेनों की विशेष निगरानी की जा रही है। यह अभियान हाल ही में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ और उसके बाद केंद्र सरकार द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनज़र शुरू किया गया है।

सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता को देखते हुए डीडीयू जंक्शन स्टेशन को हाईअलर्ट पर रखा गया है। अभियान के तहत डॉग स्क्वॉड की मदद से स्टेशन परिसर और प्लेटफार्मों की गहन जांच की गई। यात्रियों के सामान, प्रतीक्षालयों, ट्रेनों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी गई। खासतौर पर बिहार और पश्चिम बंगाल से आने वाली ट्रेनों की गहन तलाशी ली जा रही है, क्योंकि इन्हीं मार्गों को संवेदनशील माना गया है। ट्रेन में सवार यात्रियों की पहचान, टिकट और सामान की जांच की गई ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो सके। सुरक्षा बलों ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह जांच उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।

 

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी  प्रदीप रावत ने बताया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र से नया निर्देश नहीं आता। यात्रियों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल सुरक्षा कर्मियों को देने की सलाह दी गई है। इससे डीडीयू जंक्शन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!