
चंदौली। भाजपा विधायक सुशील सिंह की शिकायत पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ एवं जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-II कुलदीप सिंह के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के.एन. त्रिपाठी और टीम ने सैयदराजा थाना क्षेत्र के ग्राम फेसूडा स्थित किसान डेयरी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डेयरी पर केमिकल कास्टिक और हाडड्रो लिक्विड बरामद हुआ, जिसे मौके पर नष्ट करा दिया गया। वहीं मिश्रित दूध का नमूना जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में बिहार के मोहनिया से वाराणसी जा रही क्रीम से भरी एक गाड़ी को हाईवे पर रोककर जांच की गई। मौके पर खाद्य पदार्थ विक्रय/परिवहन से संबंधित लाइसेंस नहीं पाया गया। वाहन स्वामी को लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिए गए। संदेह के आधार पर क्रीम के दो नमूने लिए गए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दूध एवं दुग्ध उत्पादों की सैंपलिंग निरंतर जारी रहेगी और मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही खाद्य कारोबारियों और आम जनता को मिलावटी उत्पादों से सावधान रहने और जागरूक होने का संदेश दिया गया।
टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II कुलदीप सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के.एन. त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालजीत यादव और मनोज कुमार गोंड शामिल रहे।