fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

कहीं खुशी कहीं गमः साधना सिंह के समर्थकों ने फूंका चंदौली सांसद का पुतला, रमेश जायसवाल को टिकट मिलने पर व्यापारी गदगद

चंदौली। चंदौली की सबसे हाट विधान सभा सीट मुगलसराय से बीजेपी ने रमेश जायसवाल को टिकट देकर व्यापारी और पिछड़ा वर्ग को साधने की कोशिश की है। हालांकि विधायक साधना सिंह का टिकट कटने से उनके समर्थकों में खासी नाराजगी है। शनिवार की देर शाम साधना सिंह के समर्थकों ने मुख्यालय पर चंदौली सांसद और केंद्रीय मंत्री का पुतला फूंका और नारेबाजी की। जबकि रमेश जायसवाल को टिकट मिलने से उत्साहित व्यापारियों ने नगर में जुलूस निकालकर नारेबाजी की और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया।

बीजेपी ने मुगलसराय और चकिया विधायकों का टिकट काटकर क्रमशः रमेश जायसवाल और कैलाश आचार्य को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी का यह निर्णय साधना सिंह के समर्थकों को नागवार गुजर रहा है। टिकट की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही विधायक समर्थकों ने मुख्यालय पर चंदौली सांसद का पुतला फूंका और विरोध में नारेबाजी की। वहीं टिकट मिलने के बाद रमेश जायसवाल का पीडीडीयू नगर में व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया। बीजेपी प्रत्याशी ने मां काली मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और जीत की कामना की।

Back to top button
error: Content is protected !!