fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : दिव्यांगजनों ने ब्लॉक का किया घेराव, BDO ने ट्राईसाइकिल पर बैठकर सुनी समस्या, निस्तारण का दिया भरोसा

चंदौली। धपरी गांव के दिव्यांगजन अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों दिव्यांगजन ने आवास शौचालय व पेंशन की मांग को लेकर ब्लाक का घेराव किया। इस दौरान बीडीओ शरद शुक्ला ने ट्राईसाइकिल पर बैठकर लोगों की समस्या सुनी। वहीं समस्याओं के निस्ताऱण का भरोसा दिलाया। उन्होंने एडीओ समाज कल्याण को इसके बाबत निर्देशित किया।

 

दर्जनों दिव्यांगजन आवास, शौचालय व पेंशन की मांग लेकर बीडीओ शरद शुक्ला को पत्रक देने पहुंचे। इस दौरान बीडीओ को अपनी समस्या बताई। बीडीओ ने ट्राईसाइकिल पर बैठकर दिव्यांगजन की समस्याएं सुनीं। दिव्यांग अजय बहादुर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कहा गया है कि दिव्यांगजन को आवास दिया जाए, लेकिन अफसर सरकारी कागज पर ही आवास बांट देते हैं। हाल ही में कुछ दिन पहले दिव्यांगजन को आवास दिया गया था। वहीं कुछ गांव में अपात्र लोगों को भी आवास आवंटन किया गया है। ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों दिव्यांगजन आज भी पेंशन, शौचालय और आवास जैसी सुविधाओं के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अफसर उनकी समस्या सुनने के बजाय टालमटोल करने में ज्यादा रुचि लेते हैं। कुछ गांवों में अपात्र लोगों को भी आवास का आवंटन किया गया है। इसकी जांच होनी चाहिए। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ने बताया कि कुछ दिव्यांगजन ने पत्रक दिया है। उन्होंने आवास और पेंशन की मांग की थी। जो भी आवास के पात्र हैं, निश्चित रूप से जांच कराकर उन्हें आवास दिया जाएगा। पेंशन संबंधित पेंशनधारकों को भी इसका लाभ मिलेगा। एडीओ समाज कल्याण को जांच करने के लिए दे दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!