
चंदौली। जनपद के कासिमपुर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता 30 सितंबर से शुरू हुई थी, जिसमें देश-विदेश की कुल 27 टीमों ने प्रतिभाग किया। दो अक्टूबर तक सभी मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुए। हालांकि तीन अक्टूबर को लगातार भारी वर्षा के कारण मैदान जलमग्न हो गया और मैच स्थगित करना पड़ा। बाद में निर्णायक मंडल, कोचों और प्रबंधकों ने शेष मैचों का परिणाम पेनाल्टी थ्रो बेसिस पर तय करने का निर्णय लिया।
🏅 अंडर-14 वर्ग परिणाम
- विजेता टीम (गोल्ड): सेंट जेवियर्स, भटिंडा
- द्वितीय स्थान (सिल्वर): जेएस पब्लिक स्कूल, कासिमपुर, चंदौली
- संयुक्त तृतीय (ब्रॉन्ज): एन मोदी ग्लोबल स्कूल, गाजियाबाद एवं महाराजा सवाई भवानी स्कूल, जयपुर
🏅 अंडर-17 वर्ग परिणाम
- विजेता टीम (गोल्ड): वेलाममल स्कूल, चेन्नई
- द्वितीय स्थान (सिल्वर): डीपीएस, हाथरस
- संयुक्त तृतीय (ब्रॉन्ज): द कल्याणी स्कूल, पुणे एवं इंडियन स्कूल, अल-वदी अल-कबीर (ओमान)
🏅 अंडर-19 वर्ग परिणाम
- विजेता टीम (गोल्ड): डीडीपीएस, संजयनगर, गाजियाबाद
- द्वितीय स्थान (सिल्वर): मॉडर्न पब्लिक स्कूल, नवादा (बिहार)
- संयुक्त तृतीय (ब्रॉन्ज): आर्मी पब्लिक स्कूल, सदर कैंट, दिल्ली एवं महाराजा सवाई भवानी स्कूल, जयपुर
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद डॉ. विनोद बिंद और विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी उपस्थित रहीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश सिंह एवं अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, बुके और मोमेंटो देकर किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि “हार और जीत जीवन का हिस्सा हैं, हमें हार से डरना नहीं चाहिए और जीत से अभिमान नहीं करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि समय बदल चुका है — अब कहा जा सकता है, “पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे महान।”
विशिष्ट अतिथि सीओ स्नेहा तिवारी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें जीवन की ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल, ऑब्जर्वर एवं सहयोगियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के संरक्षक डॉ. विद्याभूषण सिंह ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन घोषित किया।

