
जय तिवारी की रिपोर्ट
चंदौली। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में शराब की तस्करी तेज हो गई है। बिहार की सीमा से लगे विभिन्न राज्यों से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है। इसका सीधा असर चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र की आबकारी दुकानों की बिक्री पर पड़ा है। वजह चंदौली से सटे बिहार राज्य के जनपदों से भी बड़ी संख्या में लोग चंदौली मुगलसराय की दुकानों से शराब खरीदते हैं।
दुकानदारों का कहना है कि काउंटर सेल में भारी कमी आई है, जिसके कारण बिक्री लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा। पुलिस की ओर से भी तमाम तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। कई ठेका संचालकों ने आबकारी विभाग से लक्ष्य में कटौती की मांग की है ताकि पेनाल्टी से बचा जा सके।
लाइसेंस धारकों के मुताबिक इस बार शराब की उठान को लेकर स्थिति बेहद खराब है और कारोबार मंदा चल रहा है। कुछ लाइसेंसी धारक तो मार्च माह तक ठेका छोड़ने तक की बात कर रहे हैं। मुगलसराय इलाके के कंपोजिट ठेका धारकों में बिक्री घटने के चलते मायूसी छाई हुई है।