ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नहर में डूबने से किशोर की मौत, बालक को बचाया, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के तकिया गांव के समीप खेलते समय किशोर और बालक नहर में गिर गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सात वर्षीय बालक को बचा लिया, जबकि डूबने से किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तकिया गांव निवासी 13 वर्षीय रितेश और सात वर्षीय विकेश शनिवार को नहर किनारे खेल रहे थे। उसी दौरान नहर में गिर गए। आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मशक्कत कर विकेश को बचा लिया, जबकि रितेश की पानी में डूबने से मौत हो गई।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने ग्रामीणों से घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button