fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, एकमुश्त समाधान योजना की अवधि बढ़ी

चंदौली। बिजली के बकाएदार उपभोक्ताओं को विभाग ने बड़ी राहत दी है। एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली का बिल जमा करने की तिथि 15 से बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी गयी है। यानी उपभोक्ता अभी अपना पंजीकरण कराकर सरचार्ज माफी योजना का लाभ ले सकते हैं। मियाद बीतने के बाद विभाग कार्रवाई का चाबुक चलाएगा।
चहनियां स्थित विद्युत उपकेंद्र पर बिजली विभाग के अवर अभियंता अजय कुमार पटेल ने कहा कि एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने में उपभोक्ताओं की उत्साहवर्धक सहभागिता के क्रम में उपभोक्ताओं और जनप्रतिनिधियों की ओर से की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा एव अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देशन में एक मुश्त समाधान योजना की पूर्व निर्धारित पंजीकरण की तिथि 15 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च करने का निर्णय लिया गया है। पंजीकृत उपभोक्ताओं द्वारा समस्त मूल बकाया धनराशि एव वर्तमान मासिक बिल को जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक ही रहेगी। ग्रामीण क्षेत्र के समस्त भार वाले घरेलू और निजी नलकूप श्रेणियों के समस्त विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी योजना में शामिल किया गया है। इसके बाद कोई सुनवाई नहीं होगी । बिजली विच्छेदन कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!