
चंदौली। कई दिनों से शराब की तलब पूरी नहीं हुई तो आबकारी दुकानों के खुलने का आदेश जारी होते ही मदिरा प्रेमी अड़ियों की तरफ कुच कर गए। खासकर, मुगलसराय, चंदौली, सैयदराजा, चकिया आदि कस्बों में स्थित दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है।
सुबह 10 से शाम छह बजे तक खुलेंगी दुकानें
लाकडाउन के चलते शराब की दुकानें पिछले कई दिनों से बंद चल रही थीं। इससे सरकार को जहां राजस्व का नुकसान हो रहा था वहीं मदिरा प्रेमी भी परेशान थे। कुछ स्थानों पर ताड़ी की बिक्री बढ़ गई। ताड़ी पीकर अपनी तलब शांत कर रहे थे। बहरहाल जिला प्रशासन ने आबकारी दुकानों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी दुकानों को सुबह 10 से शाम छह बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। यह आदेश आज से ही लागू कर दिया गया है। दुकानदारों को यह निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय पर ही दुकान खोलें और इस बात का ध्यान रखें कि एक साथ भीड़ न उमड़ने पाए।