
चंदौली। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब सात लाख रुपये बताई जा रही है।
अलीनगर पुलिस टीम आलमपुर नहर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि एक ट्रक के जरिए अवैध गांजा वाराणसी की ओर से गाजीपुर होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम पंचफेड़वा रिंग रोड पुल के पास पहुंची और वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच शुरू की।
कुछ ही देर में एक ट्रक (वाहन संख्या UP65ET0688) आता दिखाई दिया, जिसे रोककर चालक को हिरासत में लिया गया। ट्रक की तलाशी लेने पर ड्राइवर केबिन और डाले के बीच बने रैक से कुल 37 बंडल अवैध गांजा बरामद हुआ। बंडलों सहित कुल वजन 79.500 किलोग्राम पाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपचन्द्र पुत्र रामचन्द्र निवासी बहेवा, थाना बिधूना, जनपद औरैया के रूप में हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने वाहन स्वामी के कहने पर उड़ीसा से गांजा लादकर गाजीपुर के रास्ते बिहार ले जा रहा था।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर में मु.अ.सं. 0015/2026 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

