चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

मुहर्रिर नागरिकों से गलत तरीके से कराता था कर वसूली, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निलंबित

चंदौली। नगरवासियों से दूसरे के जरिए गलत तरीके से करों की वसूली कराने वाले नायब मुहर्रिर एकरामुल हक को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व प्रशासन प्रेमप्रकाश मीणा ने निलंबित कर दिया है। वसूली का मामला संज्ञान में आने पर मुहर्रिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन आरोपित कर्मी ने आज तक अपना पक्ष नहीं रखा। इस पर कार्रवाई की गई है।

 

नगरवासियों ने शिकायत की थी कि एक व्यक्ति उनसे करों की अवैध तरीके से वसूली करता है। वहीं नगर पंचायत के नायब मुहर्रिर एकरामुल हक की हत्याक्षरयुक्त रसीद देता है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आने पर ज्नाइंट मजिस्ट्रेट ने ईओ से जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए गए। इस पर कर्मी व उसके लिए वसूली करने वाली साथी के खिलाफ चकिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। साथ ही कर्मी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था, लेकिन आज तक जवाब नहीं मिला। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कर्मी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान कर्मी को एसडीएम दफ्तर से संबद्ध किया गया है। वहीं इस आशय का प्रमाणपत्र कि निलंबन अवधि के दौरान कोई दूसरा व्यापार अथवा धंधा नहीं कर रहे, तभी गुजारा भत्ता का भुगतान किया जाएगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि गंभीर आरोपों के बावजूद नोटिस का जवाब न देना कर्मी की कार्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है। इसके चलते कार्रवाई की गई है।

 

Back to top button