ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली न्यूज: घर में घुसा मगरमच्छ, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जानें

चंदौली। नौगढ़ क्षेत्र के अमृतपुर गांव में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कांता यादव पुत्र मोहन यादव के घर में अचानक एक विशाल मगरमच्छ घुस आया। घटना के वक्त परिवार घर में सो रहा था। नींद खुलने पर जब कांता यादव आंगन में पहुंचे तो मगरमच्छ को देख दहशत में आ गए।

साहस का परिचय देते हुए कांता यादव ने सबसे पहले पत्नी और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और तत्परता दिखाते हुए मगरमच्छ को कच्चे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद शोर मचाने पर गांव के सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।

सूचना पर वनक्षेत्राधिकारी मक़सूद हुसैन के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और जाल की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। रेंजर ने ग्रामीणों की सूझबूझ और सहयोग की सराहना करते हुए अपील की कि किसी भी वन्यजीव की मौजूदगी पर तुरंत विभाग को जानकारी दें। साथ ही, जलाशयों के आसपास रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी।

Back to top button