fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : हरिओम आईटीआई कालेज में रोजगार मेला, 91 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी, आफर लेटर पाकर खिले चेहरे

चंदौली। क्षेत्र के हिनौता जगदीशसराय स्थित हरि ओम सेवा आईटीआई संस्थान में शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें 136 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार के बाद 91 अभ्यर्थियों का चयन नौकरी के लिए किया गया। अपर जिला सूचना अधिकारी केके यादव व संस्थान के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने चयनित अभ्यर्थियों को आफर लेटर प्रदान किया। नौकरी पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

 

इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा हैं कि हर विकास खण्ड स्तर पर जॉब मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाए। उन्होंने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि यह जानकर अपार खुशी हो रही हैं कि टाटा मोटर्स नौकरी के साथ साथ आईटीआई के छात्रों को डिप्लोमा की डिग्री भी देगा। यह लाखों रुपये खर्च करने के बाद मिलता है। संस्थान के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने मेले में आए आगत अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया। इस मौके पर टाटा मोटर क्वेस कॉर्प के अंकुर खरे अभिषेक सिंह, साहिन व अपर्णा सिंह, चंद्रजीत यादव, प्रदीप मौर्या आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!