
चंदौली। सैयदराजा कस्बा अंतर्गत वार्ड नंबर 10 में शुक्रवार की मध्य रात्रि अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर 46 वर्षीय महिला को गोली मार दी। गोली महिला के कंधे के पास लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को नाजुक बताते हुए ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
वार्ड नंबर 10 निवासी सफीउल्लाह गैर प्रांत में निजी नौकरी करते हैं। उनके परिवार में पत्नी दिलकश (46), दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। घटना के समय परिवार घर में सो रहा था। आधी रात अचानक आहट सुनकर दिलकश जाग गईं और घर में कुछ लोगों को देखा। शोर मचाने पर एक हमलावर ने गोली चला दी, जो उनके हाथ को छूते हुए कंधे के पास जा लगी। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य जगे, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए।
घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि प्राथमिक जांच में घर में चोरी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।