क्राइमवाराणसी

Varanasi : जीजा ने साले को गोली मारने के बाद खुद को मारी गोली, मौत

वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार की सुबह लोगों ने गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी। मिली जानकारी के अनुसार बखरिया गांव में ससुर और दामाद के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान दामाद ने साले पर ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद घर से कुछ दूर जाकर खुद का भेजा उड़ा लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी।

वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल साले को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि मिर्जापुर जिले के प्रेमापुर गांव निवासी दिनेश सिंह उर्फ पिंटू की ससुराल बखरिया गांव में है। मंगलवार सुबह दिनेश सिंह रिपीटर गन लेकर अपनी ससुराल आया हुआ था। वहीं किसी बात पर बात इतनी बढ़ गयी कि दिनेश सिंह ने अपनी रिपीटर गन से अपने साले गोपाल सिंह (40) पर ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग कर दी, वहीं गोली लगने से घायल गोपाल के जमीन पर गिर पड़ा। आनन फानन में इलाज के लिए उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर दिनेश अपनी बाइक से घर से कुछ दूर जाकर खुद को भी गोली मार कर अपना भेजा उड़ा लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लोहता पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुट गयी है।

इस बाबत लोहता थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। फायरिंग में घायल युवक को उपचार के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Back to top button
error: Content is protected !!