क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

वाराणसी सड़क हादसे में चंदौली के छात्र नेता की मौत, डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके थे

चंदौली/वाराणसी।  डाफी टोल प्लाज़ा के पास हुए सड़क हादसे में छात्र नेता वीरेंद्र यादव उर्फ़ ‘बंटी’ की मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक चंदौली जिले के बिलारीडीह (थाना अलीनगर) निवासी थे।

वीरेंद्र यादव अपने मित्र मुलायम यादव निवासी दुलहीपुर से वाराणसी के एक अस्पताल में मिलने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान डाफी टोल प्लाज़ा के पास उनकी बाइक एक डंपर की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना पाकर वाराणसी की लंका पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

बताया जाता है कि वीरेंद्र यादव एलबीएस पीजी कॉलेज, मुगलसराय के छात्र नेता रहे थे और यहां तक कि अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ चुके थे। करीब पांच साल पहले उनकी शादी हुई थी और वे अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं।

Back to top button