चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli News: पशु तस्करी मामले में दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, एसपी ने दिए जांच के आदेश

चंदौली।  पशु तस्करी को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक  आदित्य लांघे ने धानापुर थाने के दो दरोगा और दो बीट सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। मामला उस समय सामने आया जब कुछ दिन पहले पुलिस ने एक वाहन को पकड़ा, जिसमें बड़ी संख्या में अवैध रूप से पशु लादे गए थे। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पशु धानापुर क्षेत्र से लादे गए थे।

जांच के दौरान इस बात के भी संकेत मिले कि संबंधित पुलिसकर्मियों की पशु तस्करों से साठगांठ हो सकती है। इस पर नाराज होकर एसपी ने चारों के खिलाफ जांच बैठा दी। उन्होंने कहा कि यदि जांच में दोष सिद्ध होता है, तो सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी लांघे ने स्पष्ट किया कि जिले में पशु तस्करी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!