
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमांव गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध नंदू उर्फ श्यामलाल की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नंदू रविवार की दोपहर करीब तीन बजे वह अपने घर के पास से गुजर रहे थे, तभी टूटे हुए बिजली पोल की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची शहाबगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है। मृतक के पुत्र ने बताया कि गांव में टूटे हुए बिजली पोल की सूचना कई दिन पहले ही बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) को दी गई थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि समय रहते पोल को दुरुस्त कर दिया गया होता, तो यह दुःखद घटना टल सकती थी।
घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है। लोगों ने विभागीय लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी जाएगी, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।