fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

25 हजार के ईनामी बदमाश की डेढ़ लाख की सोने की चेन गायब, पुलिस पर लगा चोरी का आरोप, एएसपी ने बैठाई जांच

चंदौली। बबुरी थाने की पुलिस की ओर से 25 हजार के इनामी अपराधी अमन सिंह की गिरफ्तारी प्रकरण में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे है। अपराधी की मां ने एएसपी सुखराम भारती को प्रार्थना पत्र देकर बेटे को गिरफ्तार करने गए पुलिसकर्मियों पर उसके गले में पड़ी डेढ़ लाख की सोने की चेन गायब करने का आरोप लगाया है। एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ को जांच का निर्देश दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

 

एएसपी से शिकायत कर लौटती अपराधी अमन की मां

बबुरी थाना के सिरकुटिया गांव निवासी अमन सिंह उर्फ दिवाकर पर विभिन्न प्रकार के आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था। वहीं आठ जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चालान कर दिया। इस मामले में एक रोचक प्रसंग सामने आया है। इनामी अपराधी की मां सरोज सिंह ने एएसपी सुखराम भारती को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि बेटे की गिरफ्तारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने उसके गर्दन में पड़ी डेढ़ लाख कीमत की सोने की चेन गायब कर दी। इसको लेकर थाना प्रभारी अतुल कुमार से शिकायत दर्ज कराई तो उन्होने अनसुना कर दिया। महिला की शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए एएसपी ने मुगलसराय सीओ अनिल राय को प्रकरण की जांच करने की जिम्मेदारी दी है। एएसपी ने बताया कि सीओ से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

पुलिस की गिरफ्त में ईनामी बदमाश अमन

Back to top button
error: Content is protected !!